मिस्र के सीसी 2018 राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे
काहिरा, 20 जनवरी (आईएएनएस)| मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी का कहना है कि वह मार्च में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे। समाचा एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीसी ने शुक्रवार को ‘स्टोरी ऑफ ए नेशन’ कांफ्रेंस के अंतिम दिन इसका ऐलान किया।
इस दौरान राष्ट्रपति ने बीते चार वर्षो में अपनी उपलब्धियों को भी पेश किया।
मिस्र में 26 से 28 मार्च तक राष्ट्रपति चुनाव होंगे।
देश के राष्ट्रीय निर्वाचन प्राधिकरण (एनईए) के मुताबिक, 10 दिनों तक चलने वाला उम्मीदवार पंजीकरण 20 जनवरी से शुरू होगा, जबकि चुनावी अभियान 24 फरवरी से शुरू होगा और पहले दौर के नतीजे दो अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
सीसी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद से ही देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाल ली है।
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने देश के लिए कई अथक प्रयास किए हैं।
सीसी ने पारदर्शी चुनाव कराए जाने की प्रतिबद्धता जताई है और मतदाताओं से अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करने का आग्रह किया है।