राष्ट्रीय
नोटों पर अंबेडकर की तस्वीर हो लगाने की मांग
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| दलित और समाज के अन्य कमजोर वर्गो के लगभग 50 शिक्षकों ने शुक्रवार को बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर नोटों पर लगाने और अंबेडकर के जन्मदिवस ’14 अप्रैल’ को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। शिक्षकों ने पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के समाधि ‘समता स्थल’ से मार्च प्रारंभ किया। उन्हें राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया।
दिल्ली यूनिवर्सिटी एससी/एसटी/ओबीसी टीचर्स फोरम के सदस्यों और स्कूलों के अन्य लोगों ने इस संबंध में राष्ट्रपति कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा।