खेल

आईएसएल-4 : घर में भी घर से बाहर जैसा प्रदर्शन करना चाहेगा पुणे (प्रीव्यू)

पुणे, 19 जनवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सेमीफाइनल में स्थान बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है और अब कुछ टीमों लीग के चौथे सीजन के पहले चरण में अपने प्रदशर्न में सुधार लाते हुए आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने को आतुर हैं। बेंगलुरू एफसी, चेन्नयन एफसी और कुछ हद तक एफसी गोवा अपने अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट होंगे। इसी प्रदर्शन के दम पर ये टीमें टॉप-4 में बनी हुई हैं। एफसी पुणे सिटी ने भी अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसे अब भी यह साबित करना होगा कि वह सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है।

पुणे के खाते में 10 मैचो से 16 अंक हैं और यह टीम फिलहाल 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके लिए चिंता की बात यह है कि अब दूसरी टीमें भी टॉप-4 स्पॉट के लिए पुरजोर तरीके से प्रयासरत हो गई हैं।

इनमें से एक टीम दो बार की विजेता एटीके है। एटीके को शनिवार को पुणे के घरेलू मैदान-श्री छत्रपति स्पोर्ट्स काम्पलेक्स स्टेडियम मे मेजबान टीम से दो-दो हाथ करना है। इस लिहाज से यह एक रोचक भिडं़त होगी।

दोनों टीमों को पता है कि सेमीफाइनल स्थान सीमित हैं और इसे पाने के लिए उन्हें किसी और टीम को अपने रास्ते से हटाना होगा। पुणे, खासतौर पर चेन्नयन एफसी के हाथों एक गोल के अंतर से हारने के बाद अब हर मैच जीतने को लेकर अधिक कृतसंकल्प दिख रही है।

पुणे के सहायक कोच ब्लादिका ग्रुजिक ने मैच पूर्व संध्या पर कहा, पहले हाफ में हमारा खेल अच्छा रहता है लेकिन दूसरे हाफ में हमारा खेल बिगड़ जाता है। हमारे पास मौके थे लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके हैं।

पुणे की टीम ने अब तक कुल 11 गोल खाए हैं और इनमें से 10 गोल उसके खिलाफ दूसरे हाफ में हुए हैं।

चेन्नई के खिलाफ पुणे की कई समस्याएं सामने आई थीं। इसका कारण यह भी था कि उसके स्टार खिलाड़ी मार्सेलिन्हो उसके साथ नहीं थे। वह इस लीग में चार पीला कार्ड दिखाए जाने के कारण एक मैच का निलम्बन झेल रहे थे। अब वह वापस आ गए हैं और एटीके के खिलाफ उनकी अहम भूमिका होगी। वह इससे पहले एटीके के खिलाफ पुणे की 4-1 की जीत में दो गोल कर चुके हैं।

पुणे के खिलाफ घर में इतनी बड़ी हार से एटीके टीम निश्चित तौर पर आहत है लेकिन उस हार के बाद इस टीम ने लगातार सुधार किए हैं। टेडी शेरिंघम की टीम सीजन के शुरुआती चरण में संघर्ष करती दिखी थी और अपने पांचवें मैच में उसे जीत मिली थी। धीमी शुरुआत ने उसकी मुहिम पर असर डाला था लेकिन अब यह टीम लय में लौटती दिख रही है।

शेरिंघम ने कहा, हम यहां परिणाम में सुधार के लिए आए हैं। हम पहले चरण में मिली 1-4 की हार को बदलना चाहते हैं। हम यहां बदलाव के लिए आए हैं।

शेरिंघम को इस बात का आभास है कि उनकी टीम ने इस सीजन में काफी कम गोल किए हैं लेकिन अब वह चीजों को सही ट्रैक पर लाने के लिए प्रयासरत हैं। शेरिंघम ने कहा, हम जितना चाहते थे, उतने गोल नहीं कर सके। यह हालांकि यह बात का प्रतीक नहीं कि हमारे स्ट्राइकर मेहनत नहीं कर रहे हैं। यह इस बात का प्रतीक है कि इस सीजन में गोल करना कठिन हो गया है। हम इस पर काम कर रहे हैं। फ्रंट में हमारे पास ताकत है और हम इस मैच के जरिए सबकुछ बदलने के लिए प्रयासरत हैं।

नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों मिली हार के बाद एटीके ने लगातार सुधार किया है। विंगर डेविड कॉटेरिल, स्ट्राइकर मार्टिन पीटरसन और गोलकीपर सोराम पोइरी के आने से यह टीम मजबूत हुई है। स्टार स्ट्राइकर रोबी कीन अभी चोट से उबर रहे हैं। वह एटीके को टॉप-4 में पहुंचाने के रास्ते में शेरिंघम के लिए सबसे बड़ा हथियार बन सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close