मैदान पर चौके और छक्कों की झड़ी लगाने वाला ये खिलाड़ी है कराटे में माहिर, देखें VIDEO
अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन हाल के दिनों में भारतीय टीम के अंतिम ग्यारह में रहाणे को मौका नहीं दिया गया है।
विराट कोहली की टीम में रहाणे के न होने की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और वहां दो टेस्ट गवां चुकी है।
रहाणे क्रिकेट के सबसे अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि रहाणे क्रिकेट के आलावा भी दूसरे खेल में अपना दमखम दिखा चुके हैं। दरअसल वह क्रिकेट के साथ-साथ वह कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं।
https://youtu.be/4SbhArhPk2M
रहाणे ने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था जबकि 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत किया था। हालांकि इस दौरान वह वन डे क्रिकेट में अंदर और बाहर होते रहे हैं लेकिन टेस्ट में उनकी जगह हमेशा पक्की रही है। रहाणे आईपीएल में भी अपने बल्ले का हुनर दिखा चुके हैं।
हालांकि मौजूदा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर उन्हें अभी तक मौका नहीं दिया गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वह तीसरे टेस्ट टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। उनके जैसे बड़े खिलाड़ी को मौक नहीं देना शायाद बड़ी भूल हो सकती है।