खेल

अंडर-19 विश्व कप : पाकिस्तान ने 3 विकेट से मारी बाजी

वांगारेई(न्यूजीलैंड), 19 जनवरी (आईएएनएस)| अली जारयाब आसिफ (59) की बल्लेबाजी और सुलेमान शफकत (3/29) की गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में शुक्रवार को श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया। कोबहाम ओवल मैदान पर जारी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 188 रनों का स्कोर बनाया। इसे पाकिस्तान ने सात विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर हासिल कर लिया।

श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत खराब रही। 72 के कुलयोग पर उसने अपने पांच विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले जेहान डेनियल (53) ने किसी तरह टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर डेनियल का विकेट भी गिर गया।

डेनियल के आउट होने के साथ ही श्रीलंका की पारी बिखर गई और 188 रनों पर ऑल आउट हो गई।

श्रीलंका की पारी को समेटने में शफाकत के अलावा, शाहीन शाह अफरीदी (2/41) ने भी अहम भूमिका निभाई।

पाकिस्तान के लिए भी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन आसिफ ने मोहम्मद ताहा (24), कप्तान हसन खान (24) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई।

इस पारी में श्रीलंका के लिए थिसारु रश्मिका ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

अली जारयाब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close