राष्ट्रीय

हिजबुल प्रमुख सलाहुद्दीन के बेटे की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गई

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अदालत ने शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद की न्यायिक हिरासत पांच फरवरी तक के लिए बढ़ा दी। शाहिद को छह साल पुराने आतंकवादी वित्त पोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है। विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने बंद कमरे में की गई सुनवाई के बाद न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।

शाहिद (42) को 24 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। शाहिद जम्मू एवं कश्मीर सरकार का कर्मचारी है।

एजेंसी का आरोप है कि शाहिद अपने पिता सलाहुद्दीन के निर्देश पर एजाज भट से धन एकत्र कर रहा था। हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी एजाज श्रीनगर का निवासी है और अब सऊदी अरब में रहता है।

इस पैसे का इस्तेमाल जम्मू एवं कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन की गतिविधियों के लिए होना था।

यह मामला 2011 में पाकिस्तान व सऊदी अरब स्थित आतंकवादियों द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में हवाला के जरिए पैसा भेजने से जुड़ा है।

एनआईए ने छह आरोपियों के खिलाफ दो आरोपपत्र 2011 में दाखिल किया था। इसमें से चार गुलाम मोहम्मद भट (हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबियों में से एक), मोहम्मद सादिक गनी, गुलाम जिलानी लिलो व फारूख अहमद डग्गा मौजूदा समय में दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close