अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका पर एक अन्य कोरियाई युद्ध की साजिश रचने का आरोप

प्योंगयांग, 19 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि कनाडा के वैंकुवर में विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाकर अमेरिका एक और कोरियाई युद्ध भड़काने की साजिश रच रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, अमेरिका ने कनाडा के साथ मिलकर (पूर्व के) कोरियाई युद्ध में भाग ले चुके देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाकर युद्ध जैसा माहौल उत्पन्न किया है।

इस बैठक में अमेरिका के साथ 1950 में उत्तर कोरिया के विरुद्ध युद्ध में शामिल होने वाले देशों में से 20 देशों ने हिस्सा लिया। 15 और 16 जनवरी को हुई इस बैठक में जापान और दक्षिण कोरिया ने भी भाग लिया।

अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बैठक में ‘खुले तौर पर चिंघाड़ा’ कि अमेरिका और उसके सहयोगियों को उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु कार्यक्रम के बंद होने तक तेल और औद्योगिक उत्पाद के निर्यात को सीमित कर, नौसेना नियंत्रण को मजबूत कर और विदेशों में काम कर रहे उत्तरी कोरियाई श्रमिकों को निकाल कर दबाव बढ़ाने का अभियान चलाना चाहिए।

उन्होंने कहा, बैठक से इस सच्चाई का पता चलता है कि अमेरिका वार्ता की चर्चा के बावजूद किसी भी हाल में कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध छेड़ना चाहता है।

अधिकारी ने कहा कि मौजूदा अंतर-कोरियाई शांति प्रयास को देश और देश से बाहर मिल रहे समर्थन के बावजूद , जिन देशों ने इस गैरकानूनी और शत्रुतापूर्ण बैठक में भाग लिए उन्हें अन्य संभावित प्रतिबंध लगाने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोचना चाहिए।

उत्तर कोरिया ने पहले चेतावनी दी थी कि अमेरिका प्योंगयांग शीत ओलंपिक के दौरान नए विवाद भड़काना चाह रहा है। वह पश्चिमी प्रशांत महासागर में परमाणु वाहक पोत स्टेन्नीस को तैनात कर, खेल के दौरान दक्षिण कोरिया में विशेष अभियान बलों, इलेक्ट्रोनिक विमानों और युद्ध मशीनों को भेजकर एक और युद्ध संकट पैदा करने की तैयारी में है।

हाल में दोनों कोरियाई देश ओलंपिक के दौरान सहयोग करने और नए वर्ष की शुरुआत से कोरियाई प्रायद्वीप में सैन्य तनाव कम करने की कोशिश करने के लिए सहमत हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close