एचसीएल टेक्नॉलजीज का मुनाफा 6 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के दौरान सॉफ्टवेयर दिग्गज एचसीएल टेक्नॉलजीज के मुनाफे में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 2,194 करोड़ रुपये रही, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 2,070 करोड़ रुपये थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 2,188 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में नियामकीय फाइलिंग में नोएडा की आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसके राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जोकि 12,808 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 11,814 करोड़ रुपये थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान यह 12,434 करोड़ रुपये थी।
डॉलर के संदर्भ में समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय में साल-दर-साल आधार पर 11.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 34 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 30.6 करोड़ डॉलर थी और इसकी पिछली तिमाही में 33.9 करोड़ डॉलर थी।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 13.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 198.8 करोड़ डॉलर रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 174.5 अरब डॉलर थी और क्रमिक आधार पर इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि पिछली तिमाही में 192.8 करोड़ डॉलर थी।