वुडी एलेन के साथ दोबारा काम नहीं करेंगे कॉलिन फर्थ
लॉस एंजेलिस, 19 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटिश अभिनेता कॉलिन फर्थ का कहना है कि वह भविष्य में फिल्मकार वुडी एलन के साथ काम नहीं करेंगे। समाचारपत्र ‘द गॉर्डियन’ के मुताबिक, फर्थ ने यह टिप्पणी उसी दिन की है, जिस दिन डिलन फैरो ने अपने पहले टीवी साक्षात्कार में आरोप लगाया कि उन्हें (फैरो को) गोद लेने वाले पिता वुडी एलन ने उनका सात साल की उम्र में यौन उत्पीड़न किया था।
एलन के साथ फिल्म ‘मैजिक इन द मूनलाइट’ (2013) में काम कर चुके फर्थ ने एक बयान में कहा, मैं उनके साथ दोबारा काम नहीं करूंगा।
टीवी साक्षात्कार से पहले फैरो ने एक खुले पत्र में अपने पिता पर यौन उत्पीड़न करने का और हॉलीवुड पर इस मामले में आंख पर पट्टी बांध लेने का आरोप लगाया था। फर्थ ने एलन के साथ इस पत्र का प्रकाशित होने से पहले काम किया था।
एलन ने इस आरोप को झूठा और शर्मनाक बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि फैरो परिवार शातिराना ढंग से ‘टाइम इज अप’ आंदोलन से पैदा हुए अवसर का इस्तेमाल उन्हें बदनाम करने के लिए किए कर रहा है।
पिछले साल दिसंबर में फैरो ने अपने पत्र में लिखा था कि यौन हिंसा के खिलाफ आंदोलन में एलन को क्यों बख्शा जा रहा है। उन्होंने अन्य कलाकारों से अपने लिए समर्थन मांगा था।
‘टाइम इज अप’ आंदोलन के जरिए हॉलीवुड के कलाकार खुद के साथ हुए यौन दुर्व्यवहार को सबके सामने रख कर इसके दोषियों का पर्दाफाश कर रहे हैं।
कई जाने-माने कलाकारों ने सार्वजनिक रूप से फैरो के साथ सहानुभूति जताई है और कहा कि उन्हें एलन के साथ काम करने पर अफसोस है। इन कलाकारों में मिरा सोर्विनो, रेचल ब्रोसनाहन, ग्रेटा गविग, रेबेका हॉल, टिमोथी कैलेमेट जैसे कलाकार शामिल हैं।