उप्र : महिला अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
ललितपुर, 19 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में निरीक्षक पद पर तैनात एक महिला अधिकारी को भ्रष्टाचार रोधी दल ने गुरुवार शाम 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी दल के प्रभारी निरीक्षक ने शुक्रवार को दी। भ्रष्टाचार रोधी दल के प्रभारी निरीक्षक(झांसी) आर.एन. िंसंह ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले नीरज कुमार ने मेडिकल स्टोर खोलने के लिए लाइसेंस का आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें रपट लगाने के एवज में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की निरीक्षक प्रीति सिंह ने उससे 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। उसने विजलेंस टीम से संपर्क साध इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम महिला अधिकारी ने नीरज को रुपये लेकर बुलाया था। टीम ने रसायन पाउडर लगे 20 हजार रुपये नीरज को देकर वहां भेजा, जिसे हाथ में लेते ही महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
निरीक्षक सिंह ने बताया, गिरफ्तार महिला अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।