जिम्बाब्वे के राजनेता, पत्नी की अमेरिका में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत
वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)| जिम्बाब्वे में विपक्ष के प्रमुख नेता रॉय बेनेट की अपनी पत्नी के साथ अमेरिका के राज्य न्यू मैक्सिको में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। निजी हेलीकॉप्टर बुधवार को पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दंपति व तीन अन्य की मौत हो गई, इनकी मौत की पुष्टि अधिकारियों ने गुरुवार को की।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति जीवित बचाया गया है।
बेनेट (60) पूर्व में किसान थे। वह मूवमेंट फॉर डेमोक्रेटिक चेंज के मुख्य नेता थे। उन्हें साल 2000 में संसद के लिए चुना गया।
बेनेट टेक्सास के व्यापारी चार्ल्स बर्नेट के फार्म में दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए अमेरिका में थे। वह एक साथी सांसद को धक्का देने को लेकर संसद द्वारा जेल भेज जाने के बाद 2010 से दक्षिण अफ्रीका में निर्वासन में थे।
पुलिस ने कहा कि इस दुर्घटना में बेनेट की पत्नी हीथर, चार्ल्स बर्नेट तृतीय, पॉयलट जेमी कोलेमन डोड व सह पॉयलट पॉल कोब भी मारे गए।
कोब की बेटी व बर्नेट की साथी अंद्रा कोब सिर्फ हादसे में जीवित बची हैं।