अन्तर्राष्ट्रीय

सीरिया सरकार वियना वार्ता में हिस्सा लेगी

दमिश्क, 19 जनवरी (आईएएनएस)| सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष उपदूत ने कहा है कि सीरियाई सरकार इस महीने के अंत में आस्ट्रिया की राजधानी वियना में होने वाली वार्ता में हिस्सा लेने की योजना बना रही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सीरिया के उपविदेश मंत्री फैजल मेकाद के साथ हुई मुलाकात के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रामजी इजेदिन रमजी ने गुरुवार को कहा कि मेकाद ने उन्हें वियना वार्ता में सीरियाई सरकार के हिस्सा लेने की मंजूरी के बारे में बताया।

इस बीच रमजी ने वियना वार्ता में एक सकारात्मक सहभागिता की उम्मीद व्यक्त की है।

उन्होंने कहा, हम सभी सीरियाई पक्षों की ओर से रचनात्मक भागीदारी का इंतजार कर रहे हैं, चाहे वह सरकार के प्रतिनिधिमंडल की ओर से हो या विपक्ष की ओर से हो..क्योंकि बिना किसी संदेह के वियना वार्ता की सफलता सोची वार्ता वार्ता की सफलता है।

इससे पहले सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने कहा था कि उन्होंने सीरियाई सरकार और विपक्ष को एक विशेष बैठक में आमंत्रित किया है, जो सीरिया में संवैधानिक मुद्दों पर केंद्रित होगा, जो 25-26 जनवरी को वियना में आयोजित होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close