हार्दिक पंड्या से अपनी तुलना पर भड़के कपिल देव, दे दिया इतना बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने सेंचुरियन टेस्ट में हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल कपिल देव ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या से अपनी तुलना को लेकर कहा है कि अगर सेंचुरियन टेस्ट में की गई बेवकूफी दोहराएंगे तो उनसे मेरी तुलना नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने एक न्यूज चैनेल पर कहा कि इस तरह की बेवकूफाना गलतियां करना जारी रखता है, तो वह मेरे साथ तुलना का हकदार नहीं है।
कपिल देव ने हार्दिक पंड्या की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी तुलना मेरे साथ की जाती है, लेकिन अगर मैदान में वो इस तरह की गलती बार-बार करते रहेंगे, तो उनकी तुलना मेरे साथ करना बंद कर दें।
बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट दूसरी पारी में पंड्या तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी की बाहर जाती गेंद पर बेहद खराब शॉट खेला था और स्लिप के ऊपर से मारने के चक्कर में विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक को कैच दे बैठे थे। इस शॉट को लेकर कई लोगों ने कड़ी आलोचना की थी।
क्रिकेट के कई जानकारों ने इसकों लेकर हार्दिक पंड्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
उनके इस तरह के आउट होने से भारतीय टीम को भारी किमत चुकानी पड़ी थी और टीम इंडिया सस्ते में ढेर हो गई थी। सीरीज भी गवा चुकी है। इस दौरे से पूर्व उनकी तुलना कपिल देव से की जा रही थी लेकिन अब कपिल ने इस बार उन्होंने अपना रूख भी साफ कर दिया है।