अल्पकालिक व्यय विधेयक का समर्थन करेगा व्हाइट हाउस
वाशिंगटन, 18 जनवरी (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस ने शुक्रवार तक सरकारी कामकाज को बंद होने से रोकने के मकसद से सदन में रिपब्लिकनों द्वारा प्रस्तावित एक अल्पकालिक खर्च विधेयक पर समर्थन व्यक्त किया है। सरकारी कामकाज शुक्रवार तक बंद हो सकता था, अगर अमेरिकी कांग्रेस संघीय सरकार के लिए वित्तीय विधेयक पारित करने में नाकाम होती। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, हम अल्पकालिक सीआर का समर्थन करेंगे..हालांकि यह हमारी पहली पसंद नहीं है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, कामचलाऊ उपाय के तहत, प्रस्तावित अल्पकालिक खर्च विधेयक अमेरिका की संघीय सरकार को 16 फरवरी तक वित्त मुहैया कराएगा। इसमें बच्चों के स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के छह साल के पुनर्लेखन शामिल हैं, जिसकी डेमोक्रेट मांग कर रहे हैं।
वित्तवर्ष 2018 से संघीय सरकार अपने तीसरे अस्थायी खर्च विधेयक पर चल रही है, जो एक अक्टूबर 2017 से शुरू हुआ था और 19 जनवरी को खत्म होने के कगार पर है।
सैंडर्स ने कहा, हम अभी भी एक स्पष्ट वित्त विधेयक की चाह रखे हुए हैं। वित्त विधेयक दो साल का बजट समझौता है।
अमेरिकी कांग्रेस अब दो साल के बजट समझौते पर चर्चा कर रही है। हालांकि अभी भी आव्रजन के मुद्दे पर रिपब्लिकनों और डेमोक्रेट्स के बीच एक बड़ा अंतर बना हुआ है।
डेमोक्रेटों का कहना है कि वे ऐसे किसी खर्च विधेयक का समर्थन नहीं करेंगे, जिसमें युवा लोगों की सुरक्षा शामिल नहीं है। ये युवा लोग बतौर बच्चों के रूप में अवैध तरीके से अमेरिका लाए गए थे, जो अपनी सुरक्षा स्थिति का दर्जा मार्च में खो देंगे। जबकि कंजरवेटिव रिपब्लिकनों ने कानून का समर्थन किया है, जो रक्षा क्षेत्र के बजाय सरकारी खर्च में कटौती करेगा।
सैंडर्स ने कहा, राष्ट्रपति कामकाज को बंद करना नहीं चाहते हैं और अगर ऐसा होता है तो मुझे लगता है कि हमें सिर्फ एक जगह देखने की जरूरत होगी और वह होंगे डेमोक्रेट्स, जो कि हमारे सैन्य और राष्ट्रीय सुरक्षा को अन्य नीतियों के माध्यम से रोकने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका बजट से कोई लेना-देना नहीं है।