आस्ट्रेलियन ओपन : से सु-वेई के हाथों उलटफेर का शिकार मुगुरुजा
मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)| ताइवान की टेनिस खिलाड़ी से सु-वेई के हाथों गुरुवार को वर्ल्ड नम्बर-3 गार्बिने मुगुरुजा को उलटफेर का शिकार हो साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड नम्बर-88 वेई ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा को 7-6 (7-1), 6-4 से मात दी।
वेई के खिलाफ मिली हार को मुगुरुजा ने सबसे निराशाजनक करार दिया है।
वेई ने कहा, मैंने आज थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया और इसमें बने रहने की कोशिश की। मैं जानती थी मौसम थोड़ा परेशानी देने वाला है, क्योंकि मैंने सुना था कि तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के ऊपर होगा।
ताइवान की खिलाड़ी ने कहा, मैं सोच रही थी कि मैं एशियाई देश से हूं, तो मैं इस तापमान में बेहतर तरीके से झेल सकती हूं।
वेई का सामना अब आस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का से होगा।
रदवांस्का ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको ने 2-6, 7-5, 6-3 से मात दी।