BIRTHDAY SPECIAL : जावेद अख्तर शब्दों का वो जादूगर जिसकी कलम की बोलती है तूती
नई दिल्ली। इस शहर में जीने के अंदाज निराले हैं, होंठो पे लतीफे हैं आवाज में चालें हैं। जी हां। शायद ही हमें ये बताने की जरूरत है कि इतने बेहतरीन अल्फाज किस लेखक के हो सकते हैं, लेकिन फिर भी अगर आज हमने आपको उस इंसान से रूबरू नहीं करवाया, जिसने हिंदी साहित्य को एक नया आयाम दिया तो ये उनकी शख्सियत के साथ बेईमानी होगी।
जी हां। हम बात कर रहे हैं हिंदी जगत के मशहूर शायर, लेखक, स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर की जावेद का जन्म ग्वालियर में 17 जनवरी 1945 को हुआ था। उन्हें देश के बेहतरीन गीतकारों में शुमार किया जाता है और इसकी वजह उनकी उम्दा नज्म और गज़लें हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. बाद में वो स्क्रिप्ट राइटर भी बनें।
सलीम-जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई कालजयी फिल्मों की कहानियां लिखी। इसी जोड़ी ने पर्दे पर अमिताभ की एंग्री यंग मैन की छवि गढ़ी। बाद इमं उन्होंने स्क्रिप्ट लिखना छोड़ दिया और पूरी तरह से गीतकार के तौर पर काम करने लगे।
हालांकि जावेद साहेब का जीवन उतना असान नहीं था, जितना आज दिखता है। एक वक़्त मुश्किल परिस्थितियों ने जावेद साहेब को भी काफी तंग किया था। जावेद के पिता भी एक प्रसिद्ध शायर थे।उनके एक पसंदीदा शेर में जादू नाम का जिक्र था। अचानक उस शायरी को पढ़ कर उन्हें अपने बेटे का ख्याल आया और उन्होंने अपने बेटे का नाम भी जादू रख दिया।
संघर्ष के दिनों के दौरान वह डायरेक्टर कमाल अमरोही के स्टूडियो में रहते थे। एक बार एक कमरे की अलमारी खोलने पर उन्हें कुछ पोशाकें और कुछ फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले। वो अवॉर्ड मीना कुमारी के थे। उन्होंने आइने के सामने खड़े होकर कहा कि एक दिन वो भी ऐसे ही ट्रॉफी जीतेंगें। आगे इतिहास उन्होंने तमाम अवॉर्ड अपने नाम किए।
इनकी जिंदगी का एक किस्सा ऐसा भी था जब अपने जीवन के शुरुआती दिनो में वो एक दफा स्क्रिप्ट लेकर किसी प्रोड्यूसर के पास गए थे। प्रोड्यूसर को उनकी लेखनी इतनी बुरी लगी कि उस प्रोड्यूसर ने इनके मुंह पर कागज फेंक कर कहा, तुम जिंदगी में कभी लेखक नहीं बन सकते, लेकिन आज जावेद साहेब ने ये साबित कर दिया की ‘चाह को ही राह है। ’
सलीम खान के साथ इनकी जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ियों में शुमार की जाती है। फिल्म अंदाज, हाथी मेरे साथी, सीता और गीता, यादों की बारात, जंजीर, दीवार, शोले, डॉन, क्रांति और शक्ति प्रमुख है।