राष्ट्रीय
श्रमिकों की हड़ताल से पारादीप बंदरगाह पर कामकाज प्रभावित
भुवनेश्वर, 17 जनवरी (आईएएनएस)| पारादीप बंदरगाह पर बुधवार को विभिन्न जहाजीकुली कंपनियों के कर्मचारियों की हड़ताल से माल उतारने-चढ़ाने का काम प्रभावित रहा।
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि वे 12 घंटों के बजाए केवल आठ घंटे ही काम करेंगे।
पारादीप पर एक आंदोलनकारी कर्मचारी ने संवाददाताओं को बताया, हमसे एक दिन में 12 से 16 घंटे काम करने के लिए कहा जा रहा है। हम अपने परिवारों और अन्य कार्यो को समय नहीं दे पा रहे हैं। हम आठ घंटे काम करना चाहते हैं, जैसा कि नियम है।
विभिन्न जहाजीकुली कंपनियों के कुलियों, संचालकों और सहयोगियों ने हड़ताल में भाग लिया। उन्होंने बंदरगाह के गेट नंबर-3 पर धरना भी दिया।
पारादीप बंदरगार ट्रस्ट के एक अधिकारी ने हड़ताल के कारण माल प्रबंधन की गतिविधियों के प्रभावित होने की पुष्टि की है।