अन्तर्राष्ट्रीय

ईरान ने सीरिया के खिलाफ अमेरिकी ‘षडयंत्र’ की निंदा की

तेहरान, 17 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान के राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर सीरिया में बड़े पैमाने पर कुर्दिश सीमा बल तैयार करने के अमेरिकी सरकार के कदम का उद्देश्य देश की क्षेत्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाना है।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, हसन रूहानी ने सीरियाई संसद के अध्यक्ष हम्मूदा सब्बाग के साथ तेहरान में एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की।

रूहानी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रूहानी ने कहा, यह चाल जो हाल ही में अमेरिकियों के दिमाग में आई है, वो अंतर्राष्ट्रीय नियमों और सीरिया व क्षेत्रीय सुरक्षा के खिलाफ षड्यंत्र है।

कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज और अमेरिका की कोशिश 30,000 जवानों का एक बल बनाने की है जो सीरिया में स्व घोषित कुर्दिश स्वायत्त क्षेत्र की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।

ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका कुर्दिश योजना को सीरिया के आंतरिक मामलों में स्पष्ट हस्तक्षेप करार दिया है।

मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कसीमी ने कहा, इस कदम से सीरिया संकट में और अधिक जटिलता, और अधिक अस्थिरता आएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close