आदित्य के परिजन ने उठाए रोड रेज हत्या को लेकर सवाल
एजेंसी/ गया : बिहार के गया जिले में 6 – 7 मई की दरमियान आदित्य कुमार सचदेवा नामक युवक को गोली मार दी गई थी। इस हत्या को विधायक पुत्र राॅकी पर आरोप लग रहे थे। आदित्य के परिजन इस घटना से सदमें में थे। उन्होंने जब इस मामले पर सवाल किए तो फिर पुलिस ने सक्रियता दिखाई। पुलिस ने आदित्य के खून से सने कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
अब इस मामले में जांच के बाद ही कुछ स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। आदित्य के कपड़े पोस्टमार्टम रूम के समीप मिले थे। इस मामले में आदित्य के परिजन ने कई तरह के सवाल भी उठाए थे। इस मामले में चंदा सचदेवा का कहना था कि बेटे की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग भी उन्होंने की। इसके पूर्व एफआईआर करने में 26 घंटे में देरी हुई।
इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट न मिलने और इसमें देरी होने से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस मामले में श्याम सचदेव द्वारा कहा गया कि किसी भी तरह की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। इस पूरी जांच में लीपापोती का आरोप भी आदित्य के परिजन ने लगाया है।