मुजफ्फरनगर में दलित युवक को लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो किया वायरल
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से दलित युवक की पिटाई का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि एक दलित युवक को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा जा रहा है।
पिटाई कर रहे लोगों ने उससे जय माता दी के नारे लगवाए और गालियां भी दीं। युवक भीम आर्मी से ताल्लुक रखता है। लोगों का आरोप है कि युवक ने देवी-देवताओं का पोस्टर फाड़ा है और हिन्दुओं की भावनाओं का अपमान किया है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो पुरकाजी थाना इलाके के केलनपुर गांव का है। वीडियो में युवक से कहा जा रहा है,”तुमने देवी देवताओं का अपमान क्यों किया। क्यों देवी देवताओं के पोस्टर उतारे और क्यों उन्हें फाड़ा।
जिस युवक की वीडियो में पिटाई की जा रही है ये कुछ वक्त पहले ही जेल से छूट कर आया है। जानकारी के मुताबिक विपिन ने अपने साथियों के साथ देवी देवताओं के पोस्टरों का अपमान किया था और इसका वीडियो बना कर वायरल किया था।
इसी की प्रतिक्रिया में विपिन को 4 युवकों ने पीटा और इस पिटाई का वीडियो बना कर वायरल किया। पुलिस ने इस मामले में धारा 307 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी युवक फरार हैं लेकिन पुलिस टीमें गठित कर गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है।