जम्मू-कश्मीर में छाए बादलों से न्यूनतम तापमान में वृद्धि
श्रीनगर, 17 जनवरी (आईएएनएस)| घाटी में रात भर छाए बादलों के कारण बुधवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। लद्दाख क्षेत्र का कारगिल कस्बा जम्मू एवं कश्मीर में सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान शून्य से 19 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, रात भर बादल छाए रहने के कारण आज न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि, यह अभी भी शून्य से नीचे बना हुआ है।
अधिकारी ने कहा, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।
कड़ाके की ठंड की अवधि ‘चिल्लई कलां’ को खत्म में होने में सिर्फ दो हफ्ते ही रह गए हैं, लेकिन घाटी में अभी तक भारी बर्फबारी नहीं हुई है।
लेह में रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 13.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
अधिकारी ने कहा, जम्मू में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, कटरा में 7.7 डिग्री, बटोट में 3.1 डिग्री, भदरवाह में 0.2 डिग्री, उधमपुर में 0.9 डिग्री और बनिहाल में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।