अन्तर्राष्ट्रीय

लीबिया की अफ्रीकियाह ने हवाईअड्डे पर हमले के बाद परिचालन बंद किया

त्रिपोली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| लीबिया की सरकारी एयरलाइंस अफ्रीकियाह एयरवेज ने सोमवार को कहा कि उसने सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है क्यूंकि हवाईअड्डे पर हमले के कारण कई हवाई जहाज क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अफ्रीकियाह एयरवेज ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मेतिगा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर संघर्ष के परिणामस्वरूप हमें आपको अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे विमान बेड़े (कार्गो विमान सहित पांच हवाई जहाज) को बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान के कारण उड़ान को निलंबित किया जा रहा है।

कंपनी ने कहा कि आगे की जानकारी मिलने तक मिसुराता और मेतिगा हवाईअड्डों से उड़ानों को निलंबित किया जा रहा है।

सुरक्षा सेवाओं ने त्रिपोली के मेतिगा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को सोमवार को सशस्त्र समूह द्वारा किए गए हमले के बाद बंद कर दिया। हमले में 16 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए। इनमें आम नागरिक भी शामिल हैं।

संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार ने हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी कर कहा, इस घटना से यात्रियों, स्थानीय निवासियों का जीवन और हवाई यातायात खतरे में आ गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close