राष्ट्रीय
योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी
गोरखपुर, 15 जनवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। मकर संक्रांति के मौके पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की और खिचड़ी चढ़ाई और प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी चढ़ाने के लिए काफी श्रद्धालु आए। योगी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार यहां खिचड़ी चढ़ाई है। उन्होंने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और गोरखनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने के महत्व के बारे में बताया। गोरखनाथ मंदिर में नेपाल, बिहार व अन्य राज्यों से भी लोग यहां खिचड़ी चढ़ाने के लिए आए।
खिचड़ी मेले को लेकर यहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। मान्यता है कि इस दिन खिचड़ी चढ़ाने से लोगों की मनोकामना पूरी होती है।