राष्ट्रीय

मेंढ़क के बारे में जानकारी देगा ‘फ्रोगफेस्ट’

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)| उभयचर स्वस्थ प्राकृतिक दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और प्रकृति में वे कई तरीकों से महत्वपूर्ण और फायदेमंद हैं। इन प्रजातियों के संरक्षण की आवश्यकता पर जागरूकता पैदा करने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया की ‘फ्रोगफेस्ट’ प्रदर्शनी सोमवार से शुरू हुई, जिसमें कला और प्रकृति में मेंढ़क के बारे में बताया जाएगा। ‘फ्रोगफेस्ट’ में सीमा भट्ट से संबंधित 40 से अधिक देशों में मेंढक कलाकृतियों के एक व्यक्तिगत संग्रह की प्रदर्शनी की जाएगी। इसमें युवा कलाकारों द्वारा लोक और समकालीन कला में मेंढक का प्रतिपादन किया गया है। इसे आदित्य आर्य और ममता पंड्या ने बनाया है।

प्रदर्शनी एक अनूठा सम्मेलन है जो संरक्षण में कला की भूमिका को उजागर करता है और यह उन प्रमुख मुद्दों के आसपास बातचीत को निर्माण करने में मदद कर सकता है जिनके लिए प्रमुखता की आवश्यकता होती है।

नई दिल्ली में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ का भारत कार्यालय इस अवधि के दौरान, फ्रॉगफेस्ट को कई कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ मनाएगा जिसमें मेहमान व्याख्यान, फिल्म स्क्रीनिंग प्रकृति का खेल भी शामिल है।

प्रदर्शनी 15 जनवरी को शुरू हुई और अप्रैल 2018 तक छात्रों और आम जनता के लिए खुली रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close