खेल

आईपीएल रिटेनशन इवेंट ने खींचा कई दर्शकों का ध्यान

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन के लिए रिटेनशन इवेंट के दौरान टी-20 क्रिकेट के लिए भारतीय दर्शकों का जुनून खुल कर सामने आया। इस इवेंट को टेलीविजन के अलावा, मोबाइल और सोशल मीडिया पर भी देखा गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने खुलकर इस इवेंट के बारे में बात की।

टेलीविजन नेटवर्क ‘स्टार इंडिया’ की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि इस इवेंट को टेलीविजन और डिजिटल प्रारूप में 81 लाख लोगों ने देखा।

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, 41 लाख लोगों ने टेलीविजन पर इस इवेंट को देखा, जो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चार जनवरी को प्रसारित हुआ था।

इसके अलावा, अन्य 40 लाख लोगों ने इसे डिजिटल मीडिया- हॉटस्टार के जरिए देखा।

सोशल मीडिया की बात की जाए, तो 35,000 लोगों ने इस बारे में बात की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने एक बयान में कहा, हमारे अभियान का मुख्य लक्ष्य क्रिकेट में प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें तराशना है और देश में इसके स्तर में विकास करना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close