अन्तर्राष्ट्रीय

मिजोरम : 2017 में मादक पदार्थ ने ली 65 लोगों की जान

आइजोल, 15 जनवरी (आईएएनएस)| मिजोरम में पिछले साल नशीली दवाओं के सेवन के कारण 12 महिलाओं समेत कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई। एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने कहा कि 28 व्यक्तियों की मौत हेरोइन की अधिक मात्रा लेने के कारण हुई और बाकी लोगों ने विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थ का उपयोग कर अपनी जाव गंवाई।

अधिकारी के मुताबिक, 2017 में मिजोरम में 6.035 किलोग्राम हेरोइन, 13,400 मेथम्फेटामाइन गोलियां और 159,471 सूडो-एफैड्रीन गोलियां जब्त की गईं।

एक्साइज एवं नारकोटिक्स विभाग ने 392 किलो गांजा जब्त भी किया और पहाड़ी इलाकों में इसके 4,127 पौधे नष्ट किए गए।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1984 के बाद से नशीले पदार्थो के सेवन से राज्य में कम से कम 1,468 लोगों की मौत हुई है।

हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थो की तस्करी म्यांमार से मिजोरम में की जाती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close