बुंदेलखंड में लोहड़ी और मकर संक्रांति की धूम
झांसी, 14 जनवरी (आईएएनएस)| देश के अन्य हिस्सों की तरह बुंदेलखंड में भी लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व की धूम रही।
एक ओर जहां रंगारंग कार्यक्रमों, नाच गाने का दौर चला तो दूसरी ओर श्रद्धालुओं ने नदियों में डुबकी लगाकर देवालयों पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मकर संक्रांति दो दिन मनाई जा रही है। रविवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने नदियों में डुबकी लगाई और पुण्य लाभ अर्जित किया। रामराजा की नगरी और बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा में अलसुबह से ही लोगों का बेतवा नदी के तट पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चला। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान कर रामराजा सरकार के मंदिर में पूजा पाठ किया।
इसी तरह खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर, दतिया की पीतांबरा पीठ, पृथ्वीपुर की अछरुमाता, दमोह के जटाशंकर, सागर के गढ़पैरा मंदिर सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
वहीं दूसरी ओर, सिंधी और पंजाबी समाज की महिलाओं ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। नाच गाने से लेकर तरह-तरह के व्यंजनों का दौर चला।
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ममता दसानी के अनुसार, महिलाओं ने गीत-संगीत का आयोजन किया, इसमें सभी लोग जोड़े की तरह शामिल हुए। सभी ने भांगड़ा करने में कोई हिचक नहीं दिखाई। यह उत्साह और उमंग का त्योहार है, जिसमें सभी ने हिस्सा लिया।
इसी तरह कोहेनूर संस्था ने सामूहिक रूप से लोहड़ी और मकर संक्रांति का आयोजन किया। इस आयोजन के संदर्भ में संस्था अध्यक्ष वैशाली पुंशी और आरती बैरी के अनुसार, इस आयोजन की खूबी यह रही कि इस कार्यक्रम में सांप्रदायिक सद्भाव नजर आया।
इस कार्यक्रम में हिंदू, सिंधी, मुस्लिम, पंजाबी, इसाई समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिलाओं ने नाच-गाना, खाना पीना किया तो बच्चों ने पतंग उड़ाई।