Main Slideतकनीकी

Iphone की कीमत भारत में और होगी कम

apple_56a9e863b2ac3एजेंसी/ एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि एप्पल कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में कर सकती है. Foxconn कम्पनी अपने प्लांट के लिए अभी जमीन की तलाश कर रही है. Foxconn कम्पनी एप्पल कम्पनी की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट कम्पनी कही जाती है. Foxconn कम्पनी महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर अपने प्लांट को लगा सकती है. इन प्लांट को महाराष्ट्र में लगाने के लिए 10 अरब डॉलर की लागत बताई गई है.

कम्पनी को अपने इन प्लांट के लिए 1200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. कम्पनी अपने प्लांट के लिए दो जगहों की पहचान भी कर चुकी है. Foxconn कम्पनी को अन्य राज्य सरकारों ने भी लुभाने की कोशिश की थी. पर Foxconn कम्पनी को महाराष्ट्र में अच्छी जगह पसंद आई है.

जमीन मिल जाने के बाद कंस्ट्रक्शन का काम 18 महीने में पूरा कर लिया जायेगा. iPhone, iPad, iPod, MacBook की कीमत भारत में कम हो सकती है. एप्पल कम्पनी ने अपने यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए ‘मेड इन इंडिया’ का टैग भी दिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close