Main Slideतकनीकी

Itel इस साल जारी कर सकती है अपने 30 हैंडसेट

itel_5732c079197a5एजेंसी/ भारत में स्मार्टफोन का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. स्मार्टफोन के बाजार को देखते हुए Itel कम्पनी इस साल अपने 30 नए स्मार्टफोन बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. कम्पनी ने योजना बनाई है कि वह हर महीने दस लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचेगी. Itel कम्पनी ने अभी कुछ समय पहले ही भारत में परिचालन शुरू किया है. कम्पनी अपने स्मार्टफोन में 3G और 4G सपोर्ट भी देने वाली है.

Itel के इन स्मार्टफोन की कीमत 700 रुपए से लेकर 7,000 रुपए तक हो सकती है. कम्पनी के स्मार्टफोन में पांच तरह के स्मार्टफोन शामिल है. कम्पनी अपने इन स्मार्टफोन को भारत सहित उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, पंजाब और झारखंड में उपलब्ध कराएगी. Itel कम्पनी अभी 30 से भी ज्यादा देशो में काम कर रही है.

इन स्मार्टफोन के डिजाइन का काम भी कम्पनी खुद करने वाली है. इन स्मार्टफोन के विनिर्माण की क्षमता 3-5 लाख बताई गई है. कम्पनी ने अभी तक 200 वितरक बना लिए है आगे कम्पनी इसे बढ़ाकर 300 तक कर सकती है. कम्पनी चाहती है कि हर जिले में उनका एक वितरक हो.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close