उत्तर प्रदेश

पढ़ाई की उम्र में ये बच्चे सूंघकर ले रहे नशा, नाजुक जगहों पर लगा रहे इंजेक्शन

हापुड़। नशा एक ऐसी चीज होती है अगर किसी को इसकी लत लग जाए तो वह इसका आदि हो जाता है। हापुड़ में छोटे बच्चे जिनकों स्कूलों में पढऩे के लिए किताबे थामनी चाहिए, उन्हीं हाथों को नशे की गिरफ्त में देखा जा सकते हैं।

इन बच्चों को नशे की लत ऐसी पड़ चुकी है कि वह चाहकर अब इससे बाहर नहीं आ सकते हैं। ये बच्चे खुलेआम नशा करते हैं और प्रशासन कुछ भी नहीं कर पाता है।

नशा करने का तरीका भी बेहद खास है और वह टायरों में पंचर लगाने के सोल्यूशन को कपड़े पर डालकर उसके बाद उसका सूंघकर नशा करते हैं।

इतना ही नहीं सीरिंज से अपने प्राइवेट पार्ट तक में नशा को पहुचाने में लगे रहते हैं। हालांकि जब प्रशासन को इसकी भनक लगी तो डीएम कृष्णा करुणेश ने एसपी हेमंत कुटियाल से मीटिंग कर जल्द ही इन मासूमों को नशे की लत से हटाने की बात कही है और स्कूलों में एडमीशन करने की बात कही है। नशे के कारण नौजवान मौत की नींद सो रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close