प्रदेश

‘भारत माता की जय’ बोलने पर स्कूल प्रशासन ने खोया आपा, 20 छात्रों को एग्जाम देने से रोका

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रतलाम में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां के स्कूल में स्‍थानीय प्रशासन ने बच्चों को एग्जाम देने से इसलिए रोक दिया क्योंकि उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाया था। इसके साथ ही उन्हें प्री-बोर्ड का एग्जाम देने से भी रोक दिया गया है।

यह घटना है नामली कस्बे के कॉन्वेंट स्कूल की। यहां के बच्‍चों को 9वीं क्लास के 20 छात्रों को भारत माता की जय बोलने पर सजा दी गई हैं। इन बच्‍चों को अपना एग्जाम देने से वंचित कराया गया है।

स्कूल प्रशासन की ओर से उठाये गए इस कदम के खिलाफ बच्चों के परिवारीजनों ने थाने में शिकायत की है। इसके बाद पुलिस मामले को शांत कराने की कोशिश में जुटी है। वहीं, दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close