मोदी ने हवाईअड्डे जाकर इजरायल के प्रधानमंत्री का स्वागत किया
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाईअड्डे पर नेतन्याहू को गर्मजोशी से गले गलाकर उनका स्वागत किया। इजरायली प्रधानमंत्री छह दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। अपने दौरे में वह गुजरात व मुंबई भी जाएंगे।
हवाईअड्डे पर जैसे ही नेतन्याहू व उनकी पत्नी ने रेड कार्पेट पर कदम रखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए आगे बढ़कर नेतन्याहू को गले लगाया और फिर दोनों से हाथ मिलाया।
2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला भारतीय दौरा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, विशेष यात्रा के लिए विशेष स्वागत..मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर इजरायली प्रधानमंत्री का दिल्ली हवाईअड्डे पर स्वागत किया।
नेतन्याहू और मोदी के बीच द्विपक्षीय संबंधों के कई विषयों व वैश्विक स्थिति पर चर्चा होने की उम्मीद है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इजरायल के कई कारोबारी आए हैं। नेतन्याहू गुजरात के वडराड में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एग्रीकल्चर का दौरा करेंगे और मुंबई में उद्योगपतियों के साथ वार्ता करेंगे।