बिहार : जहरीली चाय ने ली परिवार के 4 की जान
मुजफ्फरपुर, 13 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार में जहरीली चाय पीने से मौतों की घटना लगातार दूसरे भी सामने आई। शुक्रवार को सारण जिले में, तो शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले में परिवार के चार लोग सुबह की चाय पीते ही काल के गाल में समा गए। पारू थाना क्षेत्र में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और उनके पुत्र-पुत्री शामिल हैं।
पारू के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने आईएएनएस को बताया कि वहदीनपुर गांव के निवासी चंदन भगत के घर में सुबह चाय बनी थी। इसी दौरान चाय बनाने वाले ने चायपत्ती की जगह खेत में डाले जाने वाला कीटनाशक पदार्थ डाल दिया, जिससे चाय जहरीली हो गई।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक, चाय पीने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने सभी पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान एक-एक कर चारों ने दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि मृतकों में चंदन भगत (27), उनकी पत्नी रेखा देवी (24), उनके पुत्र संजीत कुमार (सात) व पुत्री चांदनी (पांच) शामिल हैं। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
इससे पहले, शुक्रवार को सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में जहरीली चाय पीने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।