उर्वशी रौतेला ने शेयर की अपनी सेक्सी फोटो तो लोगों के छूट जाएंगे सर्दी में पसीने
फिल्म निर्देशक विशाल पांड्या की हेट स्टोरी फिल्म श्रृंखला की चौथी कड़ी हेट स्टोरी 4 नौ मार्च को रिलीज होगी जबकि पहले यह दो मार्च को रिलीज होने वाली थी।
इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी अपनी सेक्सी इमेज के सहारे रोमांचित करेंगी। सोशल मीडिया पर उर्वशी हमेशा सुर्खियों में रहती है। वह अपनी हॉट और सेक्सी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर सनसनी मचा देती है।
उर्वशी ने फिल्म से अपनी हॉट झलक शेयर करते हुए एलान किया उनकी अगली फिल्म सिनेमा घरों में की जायेगी रिलीज़ 09 मार्च 2018 को.
उधर फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने जाने के बारे में पूछे जाने पर पांड्या ने कहा, “इसी दिन तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। हम अहंकार की लड़ाई नहीं लडऩा चाहते थे जहां हर किसी को नुकसान होता।”
फिल्म की रिलीज की तारीख उस समय आई है जब अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ और ‘दास देव’ के निर्माताओं ने अपनी फिल्मों को होली के सप्ताहांत पर रिलीज करने की घोषणा की है।
उर्वशी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “‘हेट स्टोरी 4’ 9 मार्च, 2018 को रिलीज होगी। विशाल पांड्या। टी-सीरीज।”
कामुक थ्रिलर फिल्म में उर्वशी रौतेला व करन वाही नजर आएंगे। इस फिल्म से पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री इहाना ढिल्लन बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई है। फिल्म में सूरज पंचोली और गुरमीत चौधरी भी नजर आएंगे।