उत्तराखंड के मदरसों में गूंजेंगे संस्कृत के श्लोक
देहरादून। उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड (यूएमईबी) की एक समिति ने अगले शैक्षिक सत्र से समूचे राज्य के मदरसों में संस्कृत को वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
इसके साथ ही कंप्यूटर साइंस को भी वैकल्पिक विषय के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। फिलहाल, राज्य के मदरसों में ऑप्शनल सब्जेक्ट के तौर पर गणित, विज्ञान, आयुष और समाज विज्ञान की पढ़ाई होती है।
यूएमईबी के उप रजिस्ट्रार अखलाक अहमद ने बताया कि बोर्ड की छह सदस्यीय समिति ने बुधवार को संस्कृत और कंप्यूटर विज्ञान को वैकल्पिक विषयों के तौर पर शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
अहमद ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए बोर्ड की उच्चतर समिति के पास भेजा जाएगा। सिलेबस में संस्कृत को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी के कुछ दिन पहले उत्तराखंड मदरसा वेलफेयर सोसाइटी ने विषय के तौर पर संस्कृत को शामिल करने के लिए राज्य सरकार से संपर्क किया था।