कास्त्रो के हस्ताक्षर वाला सिगार का डिब्बा 27 हजार डॉलर में बिका
मियामी, 12 जनवरी (आईएएनएस)| क्यूबा के प्रमुख सिगार के एक डिब्बे की नीलामी से 26,950 डॉलर हासिल हुआ है। सिगार के इस डिब्बे की खासियत यह रही कि इसपर फिदेल कास्त्रो का हस्ताक्षर था। बॉस्टन की आरआर ऑक्शन कंपनी ने गुरुवार को बताया कि डिब्बे में 24 हस्तनिर्मित त्रिनिदाद फंडाडोर्स सिगार हैं और अभी भी इसकी असली सील बरकरार है।
कास्त्रो (1926-2016) ने मार्च 2002 में इस डिब्बे को हंगरी मूल के अमेरिकी परोपकारी कार्यकर्ता डॉ. एवा हैलेर को दिया था, जिस पर नीली स्याही से उनके हस्ताक्षर थे।
इस डिब्बे को कास्त्रो की तस्वीर के साथ बेचा गया है, जिसमें वह हेलर को डिब्बा थमाते हुए नजर आ रहे हैं।
हैलर ने 2002 में एक पत्र में इस घटना को याद करते हुए कहा था, कास्त्रो ने मुझे यह सौंपा था। उन्होंने मुझे यह दिया, क्योंकि मैंने मजाक में उनसे ऐसा कहा था। मैंने उनसे कहा था कि अगर वह इस पर अपने हस्ताक्षर करेंगे तो मैं उसे बेचकर बहुत पैसे कमाऊंगी।