चीन : भारतीय राजदूत ने एआईआईबी के अध्यक्ष से मुलाकात की
बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस)| चीन में भारतीय राजदूत गौतम बंबावले ने एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक(एआईआईबी) के अध्यक्ष जिन लिकुन से मुलाकात की और मुंबई में होने वाली बैंक की वार्षिक बैठक की तैयारियों और संस्थान से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
यह बैठक बीजिंग में बैंक के मुख्यालय में हुई। इस बैंक की अगुवाई चीन करता है और भारत इसका दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।
बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास से जारी एक अधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने बैंक से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।
बयान के अनुसार, उन्होंने मुंबई में होने वाली एआईआईबी की वार्षिक बैठक की तैयारी पर भी विस्तृत चर्चा की। इस बैठक में 84 देशों के 2000 से ज्यादा प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।
एआईआईबी एक बहुपक्षीय बैंक है, जिसका उद्देश्य ब्रेटन वुड्स प्रणाली के विकल्प के रूप में खुद को स्थापित करना है।