गोवा बीफ हड़ताल की मीडिया रिपोर्टिग में साजिश की बू : पर्रिकर
पणजी, 12 जनवरी (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को गोवा बीफ व्यापारियों की हड़ताल की राष्ट्रीय मीडिया द्वारा लगातार कवरेज में साजिश की ओर इशारा किया और सााथ ही दावा किया उनके पास खुफिया रिपोर्ट भी है जो इसी तरफ इशारा कर रही है। पर्रिकर ने पत्रकारों से कहा, राष्ट्रीय स्तर के 10 से 12 संवाददाता बीफ मुद्दे पर रिपोर्टिग के लिए पिछले 15 दिनों से यहां रह रहे हैं। यह मेरी खुफिया रिपोर्ट है।
उन्होंने कहा, मैं किसी के नाम नहीं ले रहा हूं। मैं नाम लेना चाहता हूं..पिछले 15 दिनों से 10 से 12 कैमरामैन यहां जमे हुए हैं। यह क्या दिखाता है? समाचार मिलने का पूर्वानुमान था।
गोवा में बीफ व्यापारी पुलिस और गौ रक्षक दलों की ओर से उत्पीड़न के विरोध में हड़ताल पर चले गए थे जिस वजह से यहां चार दिनों से बीफ बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
राज्य सरकार द्वारा कर्नाटक से लाए जाने वाले बीफ को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के आश्वासन के बाद बीफ व्यापरियों ने मंगलवार को हड़ताल समाप्त की।