सांप से कुत्ते को बचाने के प्रयास में युवक ने गंवाई जान
सिडनी, 12 जनवरी (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य में पालतू कुत्ते को सांप से बचाने की कोशिश कर रहे युवक को सांप ने डस लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। एबीसी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 वर्षीय युवक को उत्तर पश्चिमी टैमवर्थ स्थित उसके घर के अहाते में बुधवार रात ‘ब्राउन स्नेक’ ने उंगली पर काट लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस अधिकारी जोश मैकेन्जी के हवाले से बताया, युवक का छोटा सा पालतू कुत्ता भौंक रहा था। जब वह उसके भौंकने का करण पता करने के लिए निकला तो उसने कुत्ते को मुंह में एक छोटा ब्राउन स्नेक पकड़े देखा।
मैकेन्जी ने कहा कि युवक ने जब सांप को कुत्ते से अलग करने का प्रयास किया तो उसने (सांप ने) युवक को काट लिया। एक रिश्तेदार युवक को अस्पताल ले गया, जहां एक घंटे के भीटर उसने दम तोड़ दिया।
आस्ट्रेलियाई ब्राउन स्नेक दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। देश में हर साल औसतन करीब 300 लोगों को यह सांप डसता है और 2000 से 2016 के बीच इस सांप के काटने से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।