चीन का विदेश व्यापार 14.2 फीसदी बढ़ा
बीजिंग, 12 जनवरी (आईएएनएस)| चीन के विदेश व्यापार में साल 2017 में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसमें लगातार दो सालों की गिरावट के बाद निर्यात में हुई 18.7 फीसदी बढ़ोतरी का प्रमुख योगदान रहा। चीन के सीमा शुल्क सामान्य प्रशासन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एशिया के इस दिग्गज देश का विदेश व्यापार कुल 27,79,000 करोड़ यूआन (4,280 करोड़ डॉलर) रहा।
सीमा शुल्क के आंकड़ों के मुताबिक, चीन का व्यापार अधिशेष 2,870 हजार करोड़ यूआन रहा, जिसमें साल 2016 की तुलना में 14.2 फीसदी की गिरावट देखी गई।
पिछले वर्ष चीन का कुल आयात 12,460 करोड़ यूआन रहा, जो साल 2016 की तुलना में 18.7 फीसदी अधिक है।
चीनी कंपनियों द्वारा सामानों और सेवाओं के निर्यात में पिछले साल के मुकाबले 10.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 15,330 करोड़ यूआन रहा।
साल 2016 में चीन के निर्यात में 1.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि आयात में 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।