हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में व्याख्यान देंगे हंसल मेहता
मुंबई, 12 जनवरी (आईएएनएस)| फिल्मकार हंसल मेहता अमेरिका के हावर्ड बिजनेस स्कूल में व्याख्यान देंगे और वह इसके लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। मेहता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, मैं कुछ शानदार वक्ताओं के बीच इंडिया कॉन्फ्रेंस 2018 के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में बोलने जा रहा हूं। मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
दो दिवसीय सम्मेलन का 15वां संस्करण बोस्टन में 10-11 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
मेहता के अलावा, अभिनेता-राजनेता कमल हासन सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां इस सम्मेलन का हिस्सा होंगी।
इंडिया कॉन्फ्रेंस छात्रों के नेतृत्व वाला सम्मेलन है जिसमें अमेरिका में भारत पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। यह हार्वर्ड विश्वविद्यालय के स्नातक छात्रों द्वारा आयोजित किया जाता है। इसे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के परिसरों में आयोजित किया जाता है।