अब पर्थ का नया क्रिकेट स्टेडियम मेजबानी को तैयार
पर्थ, 11 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पर्थ स्टेडियम को सभी प्रारूप के क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने की मंजूरी दे दी है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।
पर्थ का यह नया स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने वाला आस्ट्रेलिया का 12वां स्टेडियम बन जाएगा। यह स्टेडियम 28 जनवरी को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे मैच की मेजबानी करेगा।
आईसीसी के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने मैदान को देखकर अपनी रिपोर्ट दाखिल की।
रिचर्डसन ने एक बयान में कहा, मैंने अभी तक जितने स्टेडियम देखें हैं उनमें से यह सबसे ज्यादा प्रभावी है। यहां की सुविधाएं, साथ ही काम करने का तरीका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के सभी मापदंडों को पूरा करता है।
उन्होंने कहा, नया पर्थ स्टेडियम शानदार है और विश्व स्तर का है। मुझे इस बात को कहने में कोई परेशानी नहीं हो रही है कि यह मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारुपों के मैचों के आयोजन के लिए तैयार है।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकार जेम्स सदरलैंड ने कहा, ओप्टस स्टेडियम अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा यह सिर्फ क्रिकेट के लिए अच्छी बात नहीं है बल्कि यह बहुत बड़ा सम्मान है। एक ऐतिहासिक आयोजन है जहां आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भिड़ेंगे। क्रिकेट के प्रशंसक को इसके सिवाए और क्या चाहिए।