डेल मोंटे ने जापानी सोय सॉस ब्रांड किकोमैन के साथ की साझेदारी
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)| प्रमुख फूड एवं बेवरेज ब्रांड डेल मोंटे ने जापान के प्रमुख ब्रांड किकोमैन के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत कंपनी जापानी ब्रांड के दुनिया भर में मशहूर सॉस ‘किकोमैन सोय सॉस’ को भारतीय ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि किकोमैन की विरासत को बरकरार रखते हुए, भारत में उपलब्ध सोय सॉस को पारंपरिक रूप से जापानी ब्रूइंग प्रोसेस से गुजारा गया है, जिसे पकने में कई महीनों का समय लगता है।
इसका निर्माण चार बुनियादी सामग्रियों- सोयाबीन, गेहूं, पानी और नमक से किया गया है। किकोमैन सोय सॉस एक बैलेंस्ड कॉन्कॉक्शन है, जिसके 300 से भी अधिक इंडिविजुअल फ्लेवर्स एवं एरोमा कम्पोनेंट्स हैं और यह एक प्रीमियम फ्लेवर एन्हैंसर है।
डेल मोंटे ने इसके अलावा भारतीय खान-पान के शौकीनों के स्वाद के अनुसार ‘पर्पल लेबल सोय सॉस’ लांच किया है, जिसका रंग काफी गहरा है।
डेल मोंटे द्वारा पेश किकोमैन सोय सॉस अब महानगरों में सभी प्रमुख स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसकी 200 एमएल बोतल की कीमत 140 रुपये और 1 लीटर के बोतल की कीमत 465 रुपये है। इसकी शेल्फ लाइफ 18 महीनों की है।