चीनी निवेश पर अमेरिका के प्रतिबंध से चीन असहज
बीजिंग, 11 जनवरी (आईएएनएस)| चीन ने अमेरिका द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीनी निवेश पर कई तरह की रोक लगाने को लेकर गुरुवार को चिंता जाहिर की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए चीन की कंपनी एंट फाइनेंशियल के साथ अमेरिकी कंपनी मनीग्राम इंटरनेशनल इनकॉर्पोरेशन के साथ विलय को खारिज कर दिया है।
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फेंग ने कहा, जहां तक एंट फाइनेंशियल कंपनी का मामला है, हमें इस बात का दुख है कि अमेरिका में चीनी उद्योग द्वारा किए गए सामान्य व्यापारिक निवेश और विलय को तथाकथित सुरक्षा कारणों के हवाले से एक बार फिर रोक दिया गया है।
गाओ ने कहा कि हम विदेशी निवेश के संबंध में देशों द्वारा सामान्य सुरक्षा समीक्षा का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देकर विदेशी निवेश को बाधित करने को लेकर हम चिंतित हैं।