रियल के पूर्व डिफेंडर पावोन ने कोच जिदान को सराहा
मेड्रिड, 11 जनवरी (आईएएनएस)| रियल मेड्रिड के पूर्व डिफेंडर फ्रांसिस्को पावोन का मानना है कि क्लब के मुख्य कोच जिनेदिन जिदान वर्तमान में टीम के खराब परिणामों के बावजूद एक आदर्श व्यक्ति हैं। रेडियो ‘मार्का’ को दिए बयान में पावोन ने यह बात कही।
पावोन ने कहा, वर्तमान में लीग में टीम की स्थिति खराब है, लेकिन जिदान एक ऐसे कोच हैं, जिन्होंने टीम दो बार स्पेनिश लीग और यूरोपियन कप का खिताब दिलाया है।
उन्होंने कहा, वह सम्मान के काबिल हैं, फिर चाहे कितने भी लोग उनकी अलोचना ही क्यों न कर रहे हों। वह अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छे तथा बुरे समय में सामान्य व्यवहार करते हैं। वह अब भी रियल के लिए एक आदर्श व्यक्ति हैं।
पावोन ने 2000 की शुरुआत में क्लब के लिए 106 मैच खेले थे। उन्होंने कहा, इस चरण में जिदान जैसे इंसान के साथ जुड़े रहने पर मुझे गर्व महसूस होता है।
उन्होंने कहा, एक कोच के तौर पर इतने कम समय में उन्होंने सम्मान हासिल करने के लिए पर्याप्त काम किया है। वह जानते हैं कि रियल क्लब के कोच का पद कितना महत्वपूर्ण है और इस पर वह जितने लंबे समय तक चाहें, बने रह सकते हैं।