Main Slideतकनीकी

बस 3 सेंकड में तूफान की रफ्तार पकड़ेगी यह देसी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक, खासियतें भी हैं लाजवाब

भारत में युवाओं में सुपरबाइक्स का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि इस कैटेगरी की बाइक काफी महंगी होती हैं। एक भारतीय कंपनी ऐसी बाइक तैयार कर रही है, जो महज 3 सेकंड में ही शून्‍य से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। बाइक की सबसे खास बात यह है कि वह एक इलेक्ट्रिक बाइक होगी। बेंगलुरू की कंपनी एमफ्लक्स मोटर्स 2018 के ऑटो एक्सपो में अपनी सुपरबाइक मॉडल 1 को पेश करेगी।

यह बाइक 600 से 650CC के बाइक सेगमेंट की रखी गई है। वहीं, अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। बाइक में सैमसंग लीथियम ऑयन बैटरी का प्रयोग किया गया है।

बाइक की पावर की बात करें तो इसकी मोटर मैक्सिमम 50KW की पावर देगी। इसकी मोटर 67bHP की पावर देगी। वहीं, 8,400 RPM पर इसका टॉर्क 84 न्यूटन मीटर का होगा। बाइक की कीमत 5-6 लाख रुपए के बीच होगी। मॉडल 1 में 7 इंच की टच स्क्रीन, जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम वीकल डायग्नोस्टिक, ऑटो अपडेट, मोबाइल ऐप और बाइक-टू-बाइक कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह पूरी तरह से सुपरबाइक होगी। इसके अलावा कंपनी इसके दूसरे मॉडल की भी प्लानिंग कर रही है। मॉडल 2 के दो वेरिएंट आएंगे। एक 150 किमी की रेंज के साथ और दूसरा 220 किमी की रेंज के साथ। कंपनी 2025 तक देश में 1 करोड़ टूवीलर का टारगेट रख रही है। Emflux Motors बेंगलुरू का स्टार्टअप है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close