‘सीरिया में रूसी सैन्य ठिकानों पर हमलों में इस्तेमाल ड्रोन विद्रोही नियंत्रित थे’
मास्को, 10 जनवरी (आईएएनएस)| रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया में दो रूसी सैन्य ठिकानों पर हमला करने में इस्तेमाल हुए ड्रोन विपक्ष द्वारा नियंत्रित संघर्ष विराम वाले क्षेत्र से आए थे। ‘क्रासनाया वेजदा’ समाचार पत्र ने बुधवार को बताया कि मंत्रालय ने पुष्टि की है कि ड्रोन इदलिब के मौजार इलाके से आए थे, जो नरमपंथी विद्रोहियों के नियंत्रण वाला इलाका है।
मंत्रालय ने तुर्की सेना को पत्र लिखकर ‘उसके नियंत्रण वाले सशस्त्र ठिकानों से शत्रुतापूर्ण कृत्यों को खत्म करने के अपने दायित्व को पूरा करने का’ आग्रह किया है।
सिम्तबर 2017 में ईरान, रूस और तुर्की ने कजाकिस्तान के अस्ताना में वार्ता कर इदलिब में पर्यवेक्षकों की तैनाती पर सहमति जताई थी।
जनवरी की शुरुआत में रूस ने सीरिया में उसके दो सैन्य ठिकानों पर 13 ड्रोन से हमला करने की बात कही थी, हालांकि इन सभी ड्रोन को रूसी सैनिकों ने या तो नष्ट कर दिया था या इन पर कब्जा कर लिया था।