28 जवानों की शहादत के बदले भारतीय सेना ने मार गिराये 128 पाकिस्तानी सैनिक
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध लगातार तनाव भरे रहे हैं। अक्सर सरहद पर जवानों की शहादत की खबर आती रहती है लेकिन भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को हमेशा करारा जवाब दिया है। दरअसल पाकिस्तान भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है।
इतना ही नहीं पाकिस्तान भारत के खिलाफ अक्सर आतंक का सहारा लेकर यहां पर तांडव करने की जुगाड़ में लगा रहता लेकिन भारत ने भी पाक को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना की तरफ से 2017 के रणनीतिक ऑपरेशन के तहत पाक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
भारतीय सेना से मिली जानकारी के अनुसार 2017 में भारत ने पाकिस्तान के 138 जवान को मार गिराया है। हालांकि, सरकार के खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में सीमा पार से फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवायी और रणनीतिक ऑपरेशन में जहां पाकिस्तान को अच्छा खासा नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान भारतीय सेना के 28 जवान भी नियंत्रण रेखा के पास शहीद हो गए जबकि 70 भारतीय सेना के जवान भी सीमा पार फायरिंग और अन्य घटनाओं में घायल हुए।
उधर पाकिस्तान अपने जवानों की मौत पर हमेशा झूठ बोलता रहता है और कहता है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।