स्टोर से निकले कई जहरीले सांप
एजेंसी/ लखीमपुर खीरी : जिले के क़स्बा ओयल में उस समय दहशत फ़ैल गई जब एक पुराने मकान की मरम्मत के दौरान स्टोर से ढेर सारे सांप निकले.सांप पकड़ने वाले को बुलाकर इन साँपों को जंगल में छोड़ा गया तब जान में जान आई. मोहल्ला जगतिया निवासी जितेन्द्र मिश्रा अपने परिवार के साथ यहाँ रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने मकान की मरम्मत का काम शुरू करवाया.
रविवार सुबह जब स्टोर तुडवाने का कम शुरू किया तो साँपों के फुंफकारने की आवाजें आने लगी. स्टोर के नीचे बहुत सारे सांप होने की खबर से मोहल्ले में हडकंप मच गया. जितेन्द्र मिश्रा साँपों को पकड़ने वाले तांत्रिक रामचन्द्र को लेकर आए. तांत्रिक ने अपने मन्त्रों से जब साँपों की बांबी में चिमटा लगाया तो करीब 50 सांप दिखाई दिए.
तांत्रिक ने चिमटे की मदद से साँपों को पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया. तांत्रिक रामचन्द्र का कहना था कि साँपों को पकड़ने का उन्हें 25 साल का अनुभव है. पकडे गये सांप कोबरा नस्ल के थे जो बहुत जहरीले होते हैं. इनके काट लेने पर आदमी का बचना नामुमकिन हो जाता है.