स्ट्राइकर प्राटो के साथ करार को तैयार रीवर प्लेट
रियो डी जनेरियो, 10 जनवरी (आईएएनएस)| ब्राजील के क्लब साओ पाउलो ने अपने अर्जेटीनियाई स्ट्राइकर लुकास प्राटो का सौदा ब्यूनस आयर्स क्लब रीवर प्लेट के साथ करने की हामी भर दी है। साओ पाउलो ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साओ पाउलो के कार्यकारी निदेशक राय ने कहा कि क्लब ने प्राटो के स्थानांतरण को मंजूरी दे दी है। प्राटो ने निजी कारणों के तहत इसका आग्रह किया था।
ब्राजील के पूर्व मिडफील्डर राय ने कहा, हम उन्हें जाने नहीं देना चाहते थे, क्योंकि वह हमारी टीम की आधारशिलाओं में से एक थे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, रीवर क्लब ने प्राटो के लिए साओ पाउलो क्लब को 1.1 करोड़ यूरो (1.32 करोड़ डॉलर) की राशि देने के लिए हामी भर दी है।
प्राटो के साथ रीवर क्लब ने दिसम्बर, 2020 तक के लिए करार किया है।
साओ पाउलो में पिछली फरवरी में शामिल हुए प्राटो ने 48 मुकाबलों में 14 गोल किए।
अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के लिए पांच मैच खेल चुके प्राटो ने अभी तक जॉर्ज साम्पोली के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।